Search

सुरक्षा में चूक को लेकर राहुल गांधी ने यात्रा रोकी, कहा, अनंतनाग में पुलिस का इंतजाम ध्वस्त हो गया

Anantnag : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो गयी. इसके बाद निजी सुरक्षाकर्मियों की सलाह पर उन्होंने यात्रा रद्द कर दी. खबर है कि जम्मू-कश्मीर के काजीगुंड में प्रवेश के सिर्फ एक किलोमीटर बाद ही राहुल गांधी की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आयी. यहां राहुल के सुरक्षा घेरे में कई लोग घुस गये थे. इसके बाद पुलिस राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला को गाड़ी में बैठा कर अनंतनाग ले गयी. अनंतनाग में राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, आज यात्रा के दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो गयी. कहा कि शनिवार और रविवार को इस यात्रा तथा इससे जुड़े कार्यक्रमों में ऐसा नहीं होना चाहिए. इसे भी पढ़ें : पंजाब">https://lagatar.in/former-punjab-cm-captain-amarinder-singh-can-be-made-the-new-governor-of-maharashtra/">पंजाब

के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह महाराष्ट्र के नये गवर्नर बनाये जा सकते हैं…

उन्होंने कहा कि मैं आगे यात्रा नहीं करूं

राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा, लोगों की ओर से शानदार स्वागत किया गया. सुबह से ही लोग जमा हुए थे और हम यात्रा करने के लिए उत्सुक थे. पुलिस वाले, जो यात्रा के दौरान सुरक्षा घेरे के पास रहते हैं, वह चले गये या दिखे नहीं. दुर्भाग्यपूर्ण है कि पुलिस का इंतजाम पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. उनका कहना था, मेरी सुरक्षा से जुड़े लोग इससे असहज हो गये थे. उन्होंने कहा कि मैं आगे यात्रा नहीं करूं. इसलिए मुझे अपनी यात्रा आज रद्द करनी पड़ी.

राहुल ने कहा, भीड़ को काबू करना प्रशासन की जिम्मेदारी 

राहुल ने कहा, भीड़ को काबू करना प्रशासन की जिम्मेदारी है, जिससे हम यात्रा जारी रख सकें. मेरी सुरक्षा में लगे लोगों की सलाह को दरकिनार करना मेरे लिए मुश्किल था. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह आगे पदयात्रा करेंगे. भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से आरंभ हुई थी. इसका समापन 30 जनवरी को श्रीनगर में होगा इसे भी पढ़ें :  कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-said-reserve-bank-and-sebi-should-investigate-the-allegations-of-hindenburg-research-on-adani-group/">कांग्रेस

ने कहा, अडानी समूह पर लगे हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों की जांच करे रिजर्व बैंक और सेबी

केसी वेणुगोपाल ने कहा, 15 मिनट से कोई सुरक्षा अधिकारी नहीं  

राहुल गांधी की सुरक्षा में हुई चूक पर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने नाराजगी जताई. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पर हल्ला बोला. वेणुगोपाल ने सुरक्षा में सेंध के लिए पुलिस अधिकारियों और CRPF के जवानों को जिम्मेदार करार दिया. उन्होंने कहा कि पिछले 15 मिनट से यात्रा के साथ कोई भी सुरक्षा अधिकारी नहीं थे, ये गंभीर चूक है. राहुल और अन्य कार्यकर्ता बिना सुरक्षा के यात्रा में आगे नहीं बढ़ सकते है. वेणुगोपाल ने कहा कि हमारे नेताओं ने गर्वनर और पुलिस के अधिकारियों के साथ एक महीने पहले बैठक की थी. हमने गुरुवार शाम तक इस बारे में कोई शिकायत नहीं की थी. लेकिन अब हम इस तरह से आगे नहीं जा सकते. कहा कि सुरक्षाबलों को भी इस एरिया के बारे में पता है. यात्रा सिर्फ 2-3 दिन के लिए बची है. सुरक्षा में हुई इस चूक सिक्योरिटी फोर्सेस को जवाब देना पड़ेगा. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp